बुलंदशहर प्रीति सोलंकी-
शातिर गौकश बदमाश के साथ थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर पुलिस की हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में 10,000 रूपये का इनामी बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद।
आपको अवगत करा दें कि दिनांक 11.01.2025 की रात्रि को थाना कोतवाली नगर पुलिस एक अभिसूचना के आधार पर खालसा तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर 2 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये, जिनको पुलिस ने रूकने का इशारा किया।
लेकिन बदमाश नही रुके बल्की बाइक को तेजी से मोड़कर बदनौरा पुल की तफर भागने का प्रयास करने लगे। अचानक बदमाशो की बाइक ज्ञानलोक कॉलोनी के पास अनियन्त्रित होकर फिसल गयी। और बदमाश गिर गए, जब बदमाशों ने अपने आपको पुलिस से घिरता देखा तो उन बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वो बदमाश घायल हो गया, जिस कारण वह बदमाश भाग नहीं सका, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, व दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भागने में सफल रहा।
जिसकी तलाश जारी है,और गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान शानू उर्फ नन्हे पुत्र महबूब निवासी ग्राम उझाती थाना सैदनगली जनपद अमरोहा के रुप में हुई हैं। जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है।
उल्लेखनीय है कि बदमाश शातिर किस्म का अपराधी हैं। अभियुक्त शानू उर्फ नन्हे थाना कोतवाली नगर कई अपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर 10,000/- रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे थे।
अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
