बुलन्दशहर प्रीति सोलंकी-
कैंटर गाड़ी की लूट का खुलासा अपने साथ घटना कराने वाले कैंटर मालिक अपने अन्य तीन साथियों सहित गिरफ्तार कब्जे से लूटा गया कैंटर 236 बोरे लहसुन वजन करीब 11 टन सहित घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व अवैध असला बरामद। जनपद बुलंदशहर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की चल रही धर पकड़ में एक और मामले का हुआ खुलासा।
11 जनवरी की रात्रि में थाना अरनिया पुलिस द्वारा एक अधिसूचना के आधार पर ईशनपुर फ्लाईओवर के नीचे से लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटा गया कैंटर, 236 बोरे लहसुन वजन करीब 11 टन घटना में उपयोग की गई स्विफ्ट कार और अवैध असलाह बरामद किया गया है।
चारों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। आपको अवगत करा दें नईम पुत्र नाशिर निवासी हावल थाना पिलखूवा हापुड़ का रहने वाला है। सलमान पुत्र ईशहक निवासी मादापुर थाना पिलखुवा हापुड़ का रहने वाला है, शहरियाब पुत्र अफसर अली निवासी मादापुर थाना पिलखूआ हापुड़ का रहने वाला है, असलम पुत्र हकीकत निवासी बीरमपुर थाना सिंभावली हापुड़ का रहने वाला है।
आपको बताते चलें कि पहले हमने एक खबर दिखाई थी कि गिरफ्तार अभिक्तों द्वारा दिनांक 6 जनवरी 2025 की रात्रि में थाना अरनिया क्षेत्र में ईशनपुर फ्लाईओवर पर लहसुन से भरा एक कैंटर लूटने की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसकी सूचना अरनिया थाना में थी।
आइये आपको घटना का पूरा विवरण समझाते हैं, पकड़े गए लुटेरों से जब पूछताछ की तो पता चला कि अभियुक्त नईम व उसका साथी सलमान अपनी-अपनी गाड़ी के मालिक व चालक हैं, अभियुक्त नईम गाड़ी की लौन की किस्त ना भरपाने से परेशान व घर के अन्य खर्चो की वजह से पैसों की तंगी में था।
इसलिए उसने सलमान के साथ मिलकर गाड़ी लुटवाने की योजना बनाई थी, तथा योजना अनुसार दिनांक 6 जनवरी 2025 की रात्रि में थाना अरनियाँ क्षेत्र में ईशनपुर फ्लाईओवर पर अभियुक्त सलमान ने अभियुक्त असलम सहरियाब और एक अन्य साथी के साथ मिलकर प्रायोजित कैंटर लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसका खुलासा थाना अरनियाँ पुलिस और स्क्वाड टीम ने मिलकर किया।
खुलासा करने वाली पूरी टीम को ₹25000 का इनाम दिया जा रहा है।
और इसी तरह की अपडेट जानने के लिए आप जुड़े रहिए इंडिया न्यूज़ एनसीआर के साथ।
