बुलंदशहर प्रीति सोलंकी-
2 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे चोरी किया गया ऑटो, अवैध असलहा बरामद।
जनपद बुलंदशहर में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 12-01-2025 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ के उपरांत दो शातिर चोरो को चोरी किये गये ऑटो व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के बाद में थाना कोतवाली देहात ने आवश्यक कार्यवाही पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया हैं।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्त मोनू पुत्र श्याम सिंह निवासी मंजूरगढ़ी थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़, व जितेन्द्र जोशी पुत्र राजू मौहल्ला मेम्बराज मिश्रा जी वाली गली थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर के निवासी हैं।
इन बदमाशों से 1 ऑटो रिक्सा न0 UP-14DT-5063 (चोरी का), 01 तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस, 01 अवैध चाकू बरामद हुआ।
अपराधियों से जब पूछताछ की गई तो गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 10.01.2025 की रात्रि में अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लाल कुआ से भूड़ चौराहा जाने के लिए ऑटो बुक किया था। जब ऑटो चालक थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत गुलावठी अंडरपास के पास ग्राम चिरौली से पहले शौच करने के लिए रुका तभी अभियुक्तगण ऑटो लेकर भाग गये।
पीड़ित ने इस घटना कि जानकारी थाना सिकन्द्राबाद मे पंजीकृत कराई थी।
