बुलंदशहर (उ.प्र) प्रीति सोलंकी,
बुलंदशहर अरनिया बिजली घर अंतर्गत गांव हबीबपुर में बिजली विभाग से ग्रामीण में दिखी नाराजगी।
ग्रामीणों का कहना है, कि यहाँ पर विभाग द्वारा जिन पर बिल बकाया है उनके कनेक्शन कटे जा रहे हैं, मगर जिन उपभोक्ताओं पर बकाया नहीं हैं उन्हें अनायास ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस परेशानी के चलते वहां किसान यूनियन किसान शक्ति पहुंची और ग्रामीणों की समस्या सुनी। और वहां प्रदर्शन किया और विद्युत विभाग मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस पर किसान शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टी गौड़ ने कहा, कि अरनिया बिजली घर जो की खुर्जा डिवीजन के अंतर्गत आता है, इस बिजली घर पर किसानों और ग्रामीणों को फ़ाफ़ि परेशानी उठानी पड़ रही।
साथ ही उन्होंने विभाग के करमचारियों पर निशान साधते हुए कहा कि यदि किसी उपभोक्ता का कोई तार भी लगाना हो तो वो उसके भी पैसे मांगते हैं। या कभी ट्रैन्स्फॉर्मर बदलवाना हो तो भी करमचारियों द्वारा पैसे मांगे जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि रात को लाइट काट देते हैं जिससे अंधेरा हो जाता है और आपराधिक घटनाओ कि संभावना बढ़ जाती है।
उन्होंने कहा कि हम मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचना चाहते हैं।
साथ ही ये भी कहा यदि उचित और शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो हम आंदोलन और धरना करेंगे।
