आज दिनांक 24.11.2025 को माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में थाना अगौता पुलिस द्वारा शस्त्र अधिनियम के निर्णयशुदा 27 मुकदमों से सम्बन्धित कुल 13 तमंचे/बन्दूक, 09 कारतूस व अन्य सामान को
कराया गया।
इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक नगर श्री ऋजुल, नायब तहसीलदार श्री स्नेह कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक अगौता श्री अतुल कुमार चौहान सहित संबंधित अधि0/कर्मचारी व जनता के सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
