जनपद बुलन्दशहर दिनांक- 24 नवम्बर 2025
ऑपरेशन नकेल” के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 1181 वाहनो के चालान किये गये।
यातायात व्यवस्था मे सुधार एवं सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने, बढते यातायात दबाव अव्यवस्थित पार्किंग, यातायात नियमों की अनदेखी और सडक दुर्घटनाओ की बढती दुर्घटनाओं के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र मेरठ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा दिनांक 23.11.2025 से 30.11.2025 एक विशेष अभियान “ऑपरेशन नकेल” चलाया गया है।
इसी अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद के सभी थाना पुलिस, यातायात पुलिस, द्वारा जगह-जगह बैरियर लगाकर चैकिग की गयी तथा क्यू0आर0टी0 ट्रेफिक टीम द्वारा बाजारो में दुकानदारो द्वारा किये गये अतिक्रिमण को हटवाया गया।

चैकिग के दौरान पुलिस द्वारा वाहन चालको को यातायात नियमो की जानकारी दी गयी तथा गयी तथा अवैध पार्किग,अतिक्रमण, बिना नम्बर, बिना परमिट, शराब पीकर वाहन चलाने तथा सार्वजनिक स्थानो पर बे तरतीब खडे वाहनो के विरुद्ध कार्यवाही की गयी ।
गलत नंबर प्लेट – 36 चालान
नो पार्किंग में खड़े वाहन – 105 चालान,
शराब पीकर वाहन चलाने पर – 03 वाहन सीज,
मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने पर – 01 चालान,
परमिट न होने की दशा में – 01 चालान,
आरसी न होने की दशा में– 17 चालान,
अन्य चालान – 1018 चालान,

