जनपद बुलन्दशहर दिनांक – 27 नवम्बर, 2025
गैंगस्टर एक्ट का वांछित 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा कारतूस बरामद।
जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 27.11.2025 को स्वाट टीम देहात व थाना खुर्जा देहात की संयुक्त टीम द्वारा एक अभिसूचना पर पुरस्कार घोषित अपराधी सद्दाम उर्फ अकरम को ग्राम मलगौसा जाने वाले रास्ते से अवैध असलहा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त थाना खुर्जा देहात पर पंजीकृत मुकदमा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा 25,000- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा देहात पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सद्दाम उर्फ अकरम पुत्र फिराजू उर्फ सिराजू उर्फ हनीफ निवासी ग्राम मलगौसा थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर।जनपद बुलन्दशहर ।
