P.Singh बुलन्दशहर
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना खुर्जा देहात का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर के निर्देशन में आज दिनांक 27-11-2025 को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 तेजवीर सिंह द्वारा थाना खुर्जा देहात का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
महोदय द्वारा थाना कार्यालय के महिला हेल्प डेस्क, बन्दीगृह, बीट बुक रजिस्टर, सीसीटीएनएस, शस्त्रागार, साफ-सफाई, मालखाना, मैस, आवासीय थाना परिसर, थाने में खडे वाहनों, आदि को चेक किया गया। मिशन शक्ति केन्द्र/महिला हैल्प डेस्क पर नियुक्त महिला कर्मचारियों द्वारा थाने पर अपनी समस्याओं को लेकर आने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रार्थना पत्रों के निराकरण, जांच का परिणाम इत्यादि को क्रमबद्ध तरीके से कम्प्यूटर में व्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किया गया।
इसके उपरान्त महोदय द्वारा थाने पर नियुक्त सभी उ0नि0 के साथ 06 माह से अधिक लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में अर्दली रूम किया गया, जिसमें थाना प्रभारी एवं विवेचकों को विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण शीघ्रता से निस्तारण, वांछित एवं एनबीडब्लू की गिरफ्तारी के साथ-साथ समय से आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित कर प्रभावी पैरवी कर सजा के अन्तिम परिणाम तक पहुँचाने तथा 07 वर्ष के कम अवधि की सजा वाली धाराओं की विवेचनाओं का निस्तारण शीघ्र-अतिशीघ्र करने व महिला सम्बन्धी अपराधों में न्यूनतम समय में विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर सजा दिलवाने व प्रदेश भर में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन” के क्रम में अपराधियों को सजा दिलवाने में व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रभावी पैरवी करने को भी निर्देशित किया गया।
साथ ही सम्बन्धित अधि0/कर्मचारियों को आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सतर्कता बढ़ाने, क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहने, सक्रिय अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही, गश्त/चेकिंग बढ़ाने, एवं कानून-व्यवस्था को हर हाल में मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
इसके उपरान्त महोदय द्वारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित में क्षेत्र की कानून-व्यवस्था, आपसी सौहार्द, सामाजिक समरसता बनाए रखने तथा आगामी पंचायत चुनाव के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सभी से असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को देने व शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।
