इंडिया न्यूज़ एनसीआर-प्रीति सोलंकी,
ये घटना है थाना अरनियाँ की, थाना अरनिया में एक बड़ी लूट हुई है। हमारे संवाददाता ने बताया कि 6 जनवरी को समय करीब 11:00 बजे रात्रि को बदमाशों ने एक लहसुन से भरा हुआ ट्रक लूट लिया यह घटना इसनपुर फ्लाईओवर पर हुई जो की बुलंदशहर अलीगढ़ रोड इस पर स्थित है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है की गाड़ी जब इसनपुर फ्लाईओवर पर पहुंची तो उनके पीछे से आ रही एक चार पहिए की गाड़ी अचानक से ओवरटेक करके उनके सामने आकर खड़ी हो गई।
जिसकी वजह से चालक को मजबूरन अपनी गाड़ी रोकनी पड़ी। गाड़ी का नाम आईसर कैंटर बताया जा रहा है। अचानक से उसे चार पहिए की गाड़ी से कुछ 3 लोग उतरे और लहसुन से भरे हुए ट्रक में दाखिल हो गए। आपको बता दें कि लहसुन से भरे हुए ट्रक में एक चालक नेम सन ऑफ नासिर ग्राम हावड़ा थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ का रहने वालाहै और एक उसका सहयोगी सिद्धार्थ सन ऑफ रामचंद्र निवासी ग्राम पडरौना थाना पडरौना जनपद कुशीनगर का रहने वाला है।
लहसुन से भरा हुआ ट्रक कुशीनगर से दिल्ली की तरफ जा रहा था। बदमाशों ने चालक और उसके सहयोगी को बंधक बनाकर कुछ दूरी पर जाकर एक के खेत में डाल दिया। दोनों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई और वहां से अरनिया थाना पहुंचे और जाकर अपनी तहरीर लिखाई तहरीर पाते ही अरनियाँ पुलिस तुरंत कार्यवाही में जुट गई। अभी तक ट्रक और माल का कोई पता नहीं चल पाया है। और इसी तरह की ताजा अपडेट जानने के लिए आप जुड़े रहिए इंडिया न्यूज़ एनसीआर।
