बुलंदशहर गुलावठी-प्रीति सोलंकी,
कैन्टर चालक को नशीली चाय पिलाकर रुपये चोरी करने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से 2लाख 35हज़ार रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल बरामद तथा 2लाख 66हज़ार रुपये बैंक खाते में होल्ड कराये गये।
खबर गुलावठी थाना की है।
आपको बता दें कि दिनांक 3जनवरी2025 को वादी गुलजार पुत्र इकराम निवासी ग्राम सौदत थाना किला परिक्षितगढ जनपद मेरठ ने थाना गुलावठी पर तहरीर दी थी कि वह आईसर कैन्टर ट्रक पर बतौर चालक नौकरी करता है।
दिनांक 1जनवरी2025 को वह सोनपरी मिल कुमेर भरतपुर राजस्थान से आइसर कैन्टर ट्रक में खल लेकर गुलावठी में विकास ट्रेडिंग पर निकट धौलाना अड्डा आया था तभी एक लडका उसके पास चाय लेकर आया और बोला चाय पी लो लाला जी ने भेजी है।
हमने चाय पी ली उसके बाद वह खल की गाडी उतारकर जैसे ही थोडी दूर चला तो वह बेहोश हो गया। जब वह होश में आया तो कैन्टर छपरावत स्टेशन के पास सूनसान जगह पर खडा था तथा उसमें से रुपये गायब थे। इस सम्बन्ध में थाना गुलावठी पर शिकायत अज्ञात लोगों के खिलाफ दी गई।
इस मामले की छानबीन के दौरान प्रकाश में आये 2 अभियुक्तों को थाना गुलावठी पुलिस द्वारा आज दिनांक 16जनवरी2025 को चोरी किये गये 2लाख35हज़ार रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान- शाहिद पुत्र खिजर निवासी ग्राम हाजीपुर भटौला थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर।
नाजिम पुत्र मेहरबान निवासी भट्टा कालोनी मस्जिद के पास निकट नई मण्डी थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। ये अभियुक्त कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 01.01.2025 को धौलाना रोड गुलावठी पर एक कैन्टर से खल खाली हो रही थी तभी उन्होने कैंटर के कन्डैक्टर से साठगांठ कर ली थी मौका देखकर कैन्टर ड्राईवर को नशीली चाय पिला दी। इसके बाद कैन्टर खाली करके जब वे जाने लगे तो वे भी कैन्टर के पीछे-पीछे चल दिये कुछ दूर जाने पर ड्राईवर को चक्कर आने लगे तो वह साइड की सीट पर लेट गया उसके बाद वे कैन्टर को छपरावत स्टैशन के पास ले गये तथा कैन्टर में रखे रुपये चोरी कर फरार हो गये थे।
चोरी किये गये रुपये में से 2लाख 35हज़ार रुपये नकद बरामद किये गये है तथा 2लाख 66हज़ार रुपये अभियुक्तों द्वारा बैंक खाते में जमा कर दिये गये थे जिन्हे बैंक खातों मे होल्ड कराया गया है। साथ ही आपको बता दें कि कन्डैक्टर साजिद को 10हज़ार रुपये सहित पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस प्रकार कुल 5लाख 11हज़ार रुपये बरामद किये गये है। आइये आपको सुनवाते हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर ने क्या कहा। और इसी तरह की अपडेट पाने के लिए आप jude रहिए इंडिया न्यूज़ एनसीआर।
