

इंडिया न्यूज़ एनसीआर-प्रीति सोलंकी-
आज बुलंदशहर खुर्जा तहसील के अंतर्गत ग्राम सुरजावली में श्री राम मंदिर अयोध्या की वर्षगांठ के उपलक्ष में भंडारा व झांकियों का प्रोग्राम हुआ।
जिसमे मुख्यतः श्री राम जी, श्री लक्ष्मण जी, व माता श्री सीता जी के स्वरुप दिखाए गये। इस कार्यक्रम में समाज सेवी रंजना सिंह गौतम ने भी हिस्सा लिया। पत्रकार नेत्रपाल सिंह तोमर की धर्मपत्नी के साथ सुरजावली निवासी महिलाओं ने रंजना सिंह गौतम का फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। आपको अवगत कराते चलें कि रंजना सिंह गौतम एक समाज सेवी होने के साथ-साथ भाजपा की सदस्य भी हैं।
और वह इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम और समाज सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रहती हैं। जिसके कारण वो बहुत लोकप्रिय हैं। बिना भेद भाव के कार्य करना ही उनको और भी जनप्रिय बनाता है। उन्होंने श्री राम मंदिर अयोध्या की वर्षगांठ के अवसर पर सभी देशवासियों और गांव वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी, उन्होंने मंदिर प्रांगण में सभी मूर्तियों को प्रणाम कर भंडारे वितरण में भी हिस्सा लिया और भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया। साथ ही छोटे बच्चों पर इस्नेह करते हुए उन्होंने बच्चों को टॉफी और चॉकलेट भी वितरित की।
जब उनसे राजनीति में आने संबंधित सवाल पूछा तो उन्होंने बड़ी सहजता से कहा कि, चूंकि मैं भाजपा से सदस्य हूं यदि भविष्य में पार्टी की तरफ से कभी कोई आदेश हुआ, या जनता की तरफ से कभी प्रेरणा मिली तो मैं उसे अपना कर्तव्य समझ कर निभाऊंगी। साथ ही उन्होंने मकर संक्रांति और नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दीं और सभी को नववर्ष के कैलेंडर भी वितरित किये। सुनवाते हैं उनसे हुई खास बातचीत।
इसी तरह की अपडेट पाने के लिए आप जुड़े रहिए इंडिया न्यूज़ एनसीआर।
