बुलन्दशहर
थाना खुर्जा नगर क्षेत्र के हनुमान टीला निवासी प्रदीप शर्मा को पिछले एक वर्ष से रुपयो की जरुरत थी, वो अपना मकान बेचना चाहते थे जब आस पास के लोगो ने मकान नही खरीदा तो उन्होने अपना मकान सलीम उर्फ बब्लू को दिनांक 17.10.2025 को बेच दिया था, जब आस पास के लोगो को जानकारी हुई तो उन्होने इस तरह का पोस्टर चस्पा किया।
पलायन जैसी कोई बात प्रकाश में नही आयी है। सलीम पुनः उस मकान को वापस करना चाहता है, उसे आस पास का कोई व्यक्ति भी खरीद सकता है स्वंय प्रदीप शर्मा भी खरीद सकते है।
अभी भी उस मकान में प्रदीप शर्मा परिवार सहित निवासी कर रहे है। सलीम उर्फ बब्लू अभी उस मकान में गया ही नही है। कानून व्यवस्था की स्थिति सामन्य है।
