
यूपी सरकार के अनुरोध पर एनएचएआई ने प्रदेश के 7 टोल बुथ फ्री करने का फैसला किया है. इन टोल बुथ पर पूरे 45 दिनों तक वाहन चालकों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।फ्री हो जाएगे यूपी के 7टोल बूथ,नही देना होगा एक भी पैसा, आइये आपको बताते हैं कब से मिलनी होगी शुरू ये सुविधा।
अगर आपके पास भी कार है। कार चलाने वालों को एक चीज सबसे ज्यादा दुखी करती है। वह है टोल टैक्स देश में जितने अच्छे हाईवे एक्सप्रेस बनते जा रहे हैं। उतना ही ज्यादा अब टोल टैक्स देना पड़ता है। लेकिन यूपी में आने-जाने वाले के लिए अब एक अच्छी खबर है। वह यह खबर है कि यूपी के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ऐलान कार दिया है जल्द ही प्रदेश के 7टोल बूथ फ्री कर दिए जाएंगे और यहां से गुजरने वाले वाहनों से एक भी पैसा नहीं वसूला जाएगा। ये 7 टोल बूथ अलग-अलग जिलों के हैं। जिन पर रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। की बूथो से गुजरने वाले की अब जेब ढीली नहीं होगी। यू.पी सरकार का यह फैसला 13 जनवरी से लागू होगा और 26 फरवरी तक चलेगा। सरकार ने यह ऐलान किया है कि 45 दिनों तक कोई टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। यू.पी सरकार से प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाकुंभ 45 दिनों तक चलेगा और इस दौरान यूपी के 7 टोल प्लाजा पूरी तरह फ्री रहेंगे। इन बूथ पर टोल फ्री एंट्री 13 जनवरी को शुरू होगी और 26 फरवरी तक चलेगी यानी इन तारीखों के भीतर अगर आप प्रयागराज में एंट्री करते हैं और किसी भी तरफ से जाएंगे तो टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। अनुमान है कि इस बार के महाकुंभ में करीब 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं। योगी सरकार ने ये फैसला महाकुंभ को मद्देनजर रखते हुए लिया है। यू.पी सरकार ने ऐलान किया है कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज तक जाने वाले सभी टोल बूथ को फ्री कर दिया जाएंगे। प्रयागराज में प्रवेश करने वाले किसी भी टोल बूथ पर टैक्स नहीं वसूला जाएगा। इस आदेश लेकर एनएचएआई ने सम्बन्धित तैयारियां शुरू कर दी हैं। अनुमान है कि इस बार के महाकुंभ में करोड़ों भक्त आएंगे। ऐसे में टोल बूथ फ्री होने से आने वाले श्रद्धालुओं काफी राहत मिलेगी। चलो अब आपको बताते हैं यूपी के कौन-कौन से होंगे टोल बूथ होंगे फ्री।
प्रयागराज में एंट्री करने वाले 7 टोल बूथ अलग-अलग दिशा और जिलों में स्थित हैं। इसमें वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल प्लाजा, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल प्लाजा, रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल प्लाजा, मिर्जापुर मार्ग पर मुंगेरी टोल प्लाजा, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल प्लाजा, चित्रकूट मार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा टैक्स फ्री रहेगा. यहां यात्रियों से कोई भी टोल नहीं लिया जाएगा।